AskSRK Session: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर और दो गाने भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है और अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इससे पहले शाहरुख खान ने AskSRK सेशन चलाया है और अपने फैंस से बात की है.


'डंकी' के ट्रेलर में शाहरुख खान का चुलबुला, एक्शन वाला और फिटनेस से भरपूर लुक देखने को मिला है. ट्रेलर में किंग खान को रेस में तेजी से दौड़ता देख फैंस के दिलों में यह सवाल आ रहा है कि आखिर 58 साल की उम्र में भी एक्टर इतने फिट कैसे हैं. यही सवाल एक फैन ने आखिरकार AskSRK सेशन में किंग खान से पूछ डाला जिसपर शाहरुख खान ने रिवील किया कि वे कई बार सर्जरी करवा चुके हैं.




11 सर्जरी के बाद भी फिट हैं किंग खान!
AskSRK सेशन में एक फैन ने 'डंकी' से शाहरुख खान का भागते हुए वीडियो पोस्ट किया और लिखा- 'हम सभी कहीं न कहीं बड़े हुए...जब आप इस तरह के एडिट्स देखते हैं तो कैसा महसूस होता है?' इसपर किंग खान ने जवाब दिया- 'जिंदगी एक दौड़ है, मुझे बहुत खुशी है कि 11 सर्जरी के बाद भी मैं अभी भी उसी तरह दौड़ सकता हूं और मेरी वही टी-शर्ट मुझ पर बिल्कुल फिट बैठती है!!'




'डंकी' में दिखा जवान का लुक!
एक दूसरे फैन ने 'डंकी' में किंग खान के लुक को जवान का लुक बताया. फैन ने पूछा- 'जवान के विक्रम राठौड़ का कैमियो इसमें क्यों रखा है?' इसपर शाहरुख खान ने कहा- 'क्योंकि इस फिल्म में भी आर्मी का जवान हूं. समझ गया भाई या और क्लियर करूं. 'डंकी' के ट्रेलर में बेवकूफी वाले सवाल का हिस्सा भी देखें, प्लीज हा हा लव यू.'




बेटे से कंपेयर किया शाहरुख का लुक
इसके अलावा एक फैन ने 'डंकी' में शाहरुख के लुक को उनके बेटे अबराम से कंपेयर किया और लिखा- 'सर 'डंकी' मैं आपका लुक अबराम से इंस्पायर्ड है या अबराम का लुक 'डंकी' से इंस्पायर्ड है? माशाअल्लाह आप, आर्यन भाई और अबराम सुन्दरता के प्रतीक हैं. अपनी परफॉर्मेंस से हमारा मनोरंजन करते रहें सर.'




इसपर शाहरुख ने जवाब दिया- 'मेरी पूरी फैमिली ही खूबसूरत है हा हा. यह यस बॉस का एक डायलॉग था और मुझे यह पसंद है.'


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 6: 'एनिमल' की दहाड़ के बीच पर्दे पर टिकी है 'सैम बहादुर'! धीमी रफ्तार के साथ भी 6 दिनों में कर लिया इतना कलेक्शन