Shah Rukh Khan On 4 Years Break: ‘जीरो’ की असफलता के बाद शाहरुख खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. फिर बॉलीवुड के बादशाह ने साल 2023 में ‘पठान’ के साथ चार साल बाद फिल्मों में वापसी की थी. एक्टर ने इसके बाद ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर-'पठान', 'जवान' और हिट 'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. वहीं अब किंग खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने चार साल का ब्रेक क्यों लिया था.


जीरो के फ्लॉप होने की वजह से नहीं लिया ब्रेक
दरअसल शाहरुख खान ने वेरायटी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से चार साल का ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया. शाहरुख ने क्लियर किया कि फिल्मों से उनका ब्रेक जीरो की असफलता की वजह से नहीं था. एक्टर ने कहा, "मैं कमर्शियल सिनेमा के पैरामीटर्स को देखते हुए इसे जितना पॉसिबल हो उतना अलग-अलग बनाने की कोशिश करता हूं.


अपनी फिल्म सिलेक्शन पर बात करते हुए, शाहरुख ने कहा, “हां, इसमें गाने, डांस, फाइट और इमोशंस होने चाहिए. लेकिन क्या हम अभी भी कुछ नया कह सकते हैं? इसलिए, मैंने जो भी फिल्में कीं, चाहे वह जब हैरी मेट सेजल हो या जीरो हो या वे जिन्होंने फैन की तरह अच्छा परफॉर्म नहीं किया, मुझे लगा कि ये एक दिलचस्प फिल्म थी. मुझे वह फिल्म बहुत पसंद है. उनमें से कुछ जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं, वे हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. और मेरे पास इसकी एक वजह है.”


जो फिल्में नहीं चलीं वो बहुत पर्सनल थीं
'डर' एक्टर ने स्वीकार किया कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी बड़ी फेल्यिर (फैन, जब हैरी मेट सेजल, और ज़ीरो) इतनी आसान नहीं थीं, और यही वजह हो सकती है कि ये फ्लॉप हो गई. उन्होंने कहा कि सिनेमा एक मास कम्यूनिकेशन मीडियम  है. किंग खान ने कहा, "इसे बहुत ही सरलता से बहुत से लोगों तक कम्यूनिकेट करने की जरूरत है. इसे इंटिलेक्चुअल नहीं होना चाहिए. इसे उपदेश नहीं देना चाहिए. मैं हमेशा कहता रहता हूं कि ये मोरलाइज नहीं बन सकता. इसे बस सिंपल होना चाहिए. इनमें से कुछ फिल्में जो नहीं चलीं वे इतनी पर्सनल थी कि वे उतनी सिंपल नहीं थी, वे इतनी पर्सनल थी कि वे बहुत सिकुड़ गई.''


 






फिल्मों से क्यों लिया था शाहरुख ने ब्रेक
फिल्मों से अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए, शाहरुख ने असल वजह का खुलासा किया, "तो मैं काम नहीं करना चाहता था, मैं सिर्फ एक्टिंग नहीं करना चाहता था. मुझे अभिनय करने का मन नहीं था. क्योंकि मेरे लिए, एक्टिंग है वास्तव में बहुत, बहुत ऑर्गेनिक है."उन्होंने आगे कहा, "यह ब्रेक फिल्मों की वजह से नहीं था. मैंने हमेशा कहा है कि जिस दिन मुझे सुबह उठने और शूटिंग पर जाने का मन नहीं करता, मैं काम नहीं करना चाहता. ये था' फिल्मों की असफलता, ईमानदारी से कहूं तो, मैं जनवरी में एक फिल्म कर रहा था, और यह दिसंबर में थी. मैं अभी उठा और मैंने कहा, 'मैं इस फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहता. ''


शाहरुख ने बताया, मैंने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं एक साल काम नहीं करना चाहता. इस पर निर्माता ने कहा कि आप एक मिनट भी काम किए बिना नहीं रहते हैं इसलिए अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो मना कर दें. ये ना बोलें कि आप एक साल काम नहीं करेंगे. इसके बाद मेकर ने डेढ़ साल बाद फोन किया और कहा कि मुझे वाकई हैरानी है कि आप काम नहीं कर रहे हैं."


वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ें:  माला सिन्हा ने सबके सामने मारा था शर्मिला टैगोर को 'थप्पड़'? बोलीं- ये पब्लिसिटी के लिए...