Ask SRK: 'आपकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज क्या है?’ फैन के सवाल पर शाहरुख ने बताया लाइफ का सीक्रेट
Shah Rukh Khan Post: ‘पठान’ की सक्सेस के बीच एक बार फिर किंग खान अपने फैंस के साथ भी ट्वीटर पर जुड़े हैं. जहां उन्होंने Ask SRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए.
![Ask SRK: 'आपकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज क्या है?’ फैन के सवाल पर शाहरुख ने बताया लाइफ का सीक्रेट Shah Rukh Khan reveals the secret of his happy married life in Ask SRK session Ask SRK: 'आपकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज क्या है?’ फैन के सवाल पर शाहरुख ने बताया लाइफ का सीक्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/1f6eb41d6a3dec265fba51c0b039d3291676888962941276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड के पठान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए वापसी की है. यही वजह है कि एक्टर की फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं शाहरुख फिल्म की रिलीज के बाद लगातार ट्विटर के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर Ask SRK सेशन रखा. जिसमें एक फैन ने शाहरुख से उनकी अच्छी शादीशुदा लाइफ का सीक्रेट पूछा, तो एक्टर ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया.
फैन ने पूछा शाहरुख से मैरिड लाइफ का सीक्रेट
दरअसल, सोमवार को शाहरुख ने अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा. जिसमें एक्टर के फैन ने उनसे हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट पूछा. फैन ने पूछा कि, ‘आपकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज क्या है? #आस्क एसआरके.’ जिसपर जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि , ‘गौरी का दिल और दिमाग सबसे सरल है..उसने हम सभी को परिवार और प्यार की अच्छाई में विश्वास दिलाया है.’ शाहरुख का ये जवाब सुनकर फैंस उनसे काफी इंप्रेस हो गए और उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं.
Gauri has the most simple heart and mind. She has just kept us all believing in the goodness of family and love https://t.co/nZV3CbGPxU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
वहीं इससे पहले एक फैन ने पूछा था कि, “ तो क्या अब आप किंग ऑफ द वर्ल्ड फील कर रहे हैं????” इस सवाल का शाहरुख खान ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “अभी मैं अपने बेटे के खिलौनों की सफाई कर रहा हूं… इसलिए किंग विंग आई एम नॉट फिलिंग लाइक दैट.”
‘पठान’ ने की इतनी कमाई
बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा है. फिल्म जल्द ही वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)