परिवार में कौन है सबसे शरारती बच्चा? Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान की रिलीज से पहले ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए.
![परिवार में कौन है सबसे शरारती बच्चा? Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी Shah Rukh Khan reveals who is naughtiest kid in his family know here परिवार में कौन है सबसे शरारती बच्चा? Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/8de021a80b5d997261e93f95c5aee83e1671299176831612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ये फिल्म अगले साल के जनवरी महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन के जरिए अपने फैंस से रूबरु हुए और उनके सवालों के जवाब दिए.
परिवार में कौन है सबसे शरारती बच्चा?
शाहरुख खान ने शनिवार को आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान फैंस ने उनसे फिल्म, करियर और फैमिली को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिए. सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि उनके घर में सबसे शरारती बच्चा कौन है? जिसका उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं हूं'.
I think it’s me…. https://t.co/FfwuCz9Z9C
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
हनीमून की छुट्टियों में देख लेना मेरी फिल्म
आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से शादी तय हो गई है 26 जनवरी को क्या करूं? इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, 'शादी कर ले. हनीमून की छुट्टियों में फिल्म देख लेना'. इस तरह शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों के जवाब मजेदार अंदाज में दिए.
Shaadi kar le…honeymoon ki holidays mein film dekh lena https://t.co/IWsW5NgCWC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
शाहरुख खान की फिल्में
बता दें कि शाहरुख खान (Pathaan) की 'पठान' (Pathaan) में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख खान के पास 'डंकी' (Dunki) फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. वहीं, उनकी नई फिल्म जवान का ऐलान कुछ समय पहले किया गया है, जिसका निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान का लुक शेयर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने 'पठान' को बताया देशभक्ति फिल्म, 'बेशर्म रंग' विवाद के बीच एक्टर का ट्वीट वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)