जब एक ही फिल्म में Shah Rukh Khan ने दो बहनों के साथ किया था रोमांस, एक के मरने के बाद दूसरी से कर ली थी शादी
Shah Rukh Khan Movie: शाहरुख खान ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. उनकी कई फिल्मों ने बजट से तिगुना-चौगुना कलेक्शन किया था.
Kuch Kuch Hota Hai: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान रोमांस के लिए जाने जाते हैं. उनका रोमांटिक अंदाज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. आज भी लड़कियां शाहरुख खान के लिए दीवानी हैं. उनका रोमांस करने का स्टाइल ही है जो आज भी लोगों को उनसे कनेक्टिड रखता है. शाहरुख ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री की ज्यादातर एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया है. शाहरुख खान की एक ऐसी फिल्म थी जिसमें उन्होंने दो बहनों के साथ रोमांस किया था. दोनों ही एक्ट्रेसेस बॉलीवुड के बड़े घराने से है. दोनों का ही फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता रहा है. शाहरुख खान की ये फिल्म कई रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कुछ कुछ होता है. इस फिल्म में शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी के साथ रोमांस करते नजर आए थे. ये एक लव ट्रांयल फिल्म थी जिसकी एक हैप्पी एंडिंग होती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और आज भी अक्सर ये फिल्म टीवी चैनल्स पर आती रहती है.
बहने हैं काजोल और रानी मुखर्जी
आपको बता दें काजोल और रानी मुखर्जी कजिन बहने हैं. काजोल के शशधर मुखर्जी और रानी मुखर्जी के दादा रविंद्र मोहन मुखर्जी सगे भाई थे. इस हिसाब से काजोल और रानी चचेरी बहनें हुईं. दोनों बहनों में पहले नहीं बनती थी लेकिन अब सारी गलतफहमियां दूर करके दोनों फिर कई बार एक साथ नजर आती हैं.
ये थी फिल्म की कहानी
कुछ कुछ होता है कि कहानी की बात करें तो ये एक लव ट्रांयगल था. फिल्म में शाहरुख खान को रानी मुखर्जी से प्यार हो जाता है और वहीं काजोल अपने बेस्टफ्रेंड शाहरुख को दिल दे बैठती हैं. जब काजोल को पता चलता है कि शाहरुख-रानी एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो वो उनकी जिंदगी से दूर चली जाती हैं. शादी के कुछ साल बाद रानी मुखर्जी की डेथ हो जाती है. इसके बाद काजोल की फिर से एंट्री होती है और आखिर में उनकी शाहरुख खान से शादी हो जाती है और फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है.
कुछ कुछ होता है को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने करीब 94 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इसका बजट सिर्फ 14 करोड़ था.