'Pathaan की शूटिंग के दौरान डरा हुआ था, कॉन्फिडेंट भी नहीं था...' सक्सेस इवेंट के दौरान SRK ने किए कई खुलासे
Shah Rukh Khan: 'पठान' की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान ने कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि पठान की शूटिंग के दौरान वे कॉन्फिडेंट नहीं थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे एरोगेंट भी हैं.
Shah Rukh Khan On Pathaan Press Conference: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. खास बात ये है कि इस फिल्म से शाहरुख खान की चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई है जिसे फैंस जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं 'पठान' के सक्सेस इवेंट के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा था कि शाहरुख खान एक एक्टर नहीं हैं बल्कि वह एक इमोशन हैं. जॉन की ये बात काफी हद तक सही लगती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सिनेमा हॉल ही नहीं किंग खान के घर मन्नत के बाहर भी फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है.
'पठान' की शूटिंग के दौरान कॉन्फिडेंट नहीं थे शाहरुख खान
वहीं 'पठान' के सक्सेस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने खुद को लेकर एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 'पठान' की शूटिंग शुरू की तो वे बहुत कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रहे थे. उन्होंने शेयर किया, "जब हमने इस पर काम शुरू किया तो मेरा कॉन्फिडेंस कम था क्योंकि मैं लंबे समय के बाद सेट पर आ रहा था. यहां तक कि मैं डर जाता था, मैं इनसिक्योर महसूस करता था, मैं दिन में कई बार कॉन्फिडेंस खो देता हूं. इसलिए मैं चलते रहने में विश्वास करता हूं क्योंकि आप जितने कमजोर होंगे, आप उतने ही मजबूत होंगे. और मेरे आसपास मेरे खूबसूरत दोस्त, जैसे दीपिका पादुकोण, जॉन, सिद्धार्थ आनंद ने मेरी मदद की."
SRK हैं थोड़े एरोगेंट
शाहरुख खान ने ये भी खुलासा किया कि वह थोड़े एरोगेंट हैं. उन्होंने मजाक में कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं अहंकारी नहीं हूं. एक सीरियस नोट पर उन्होंने आगे कहा, "हमें सुबह उठकर यह सोचना चाहिए कि मैं सबसे अच्छा हूं. आपको इस विश्वास के साथ जागना होगा कि मैं सबसे अच्छा हूं तभी आप कुछ कर सकते हैं इसलिए मैं कहता रहता हूं. और लोग सोचते हैं कि यह अहंकार है."
View this post on Instagram
असफलता से कैसे निपटते हैं शाहरुख खान
जब एसआरके से पूछा गया कि वह असफलता से कैसे निपटते हैं, तो शाहरुख खान ने कहा, "हर किसी का असफलता से निपटने का तरीका अलग होता है. मेरे घर में एक स्पेशल बाथरूम है. हर कोई जानता है कि जब मैं वहां होता हूं तो मैं रो रहा होता हूं. लेकिन यह सब सोमवार के बारे में है. अगर रविवार को फिल्म खराब हो जाती है, तो आप जाग जाते हैं." सोमवार को सोच रहा था कि आपको अब और मेहनत करनी चाहिए. अगर फिल्म चलती है, तो आप अभी भी सोमवार को जागते हैं और सोचते हैं कि अब मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए खुद को फिर से साबित करना होगा.”
फिल्म नहीं चलते पर खुद को जिम्मेदार मानते हैं SRK
शाहरुख खान ने ये भी कहा कि अगर उनकी फिल्म नहीं चलती है तो वह खुद को बहुत दोषी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं जिम्मेदार महसूस करता हूं कि मैंने लोगों को निराश किया. हम सभी ने बेस्ट एफर्ट्स किए. एक फिल्म से जुड़े हजारों लोग हैं और उनका जीवन उनसे जुड़ा हुआ है. जब हम दर्शकों को निराश करते हैं तो हम दोषी महसूस करते हैं. इसलिए , फिर से मेहनत करो, मजदूर वर्ग बनो. अगर आप मजदूर वर्ग के व्यक्ति की तरह सेट पर नहीं जा सकते, तो आपको फिल्मों में नहीं आना चाहिए." बता दें कि 'पठान' अब दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:-दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर