मुंबई: रविवार शाम मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरूख खान, सलमान खान और रेखा सहित बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे नज़र आए. इस समारोह में काफी समय बाद शाहरूख और सलमान एक साथ रेड कार्पेट पर नजर आए. इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने साथ में मीडिया को संबोधित किया और बहुत सारी बातें कीं.


शाहरूख खान ने यहां ये कहा कि वह और सलमान खान निश्चित रूप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे. एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में शाहरूख खान ने बताया, ‘‘वो भी हो जाएगा. हम यहीं हैं. कोई ऐसी फिल्म का प्रस्ताव लेकर आएग तो हम यह करेंगे.’’ सलमान ने कहा, ‘‘यह होगा. अगर कोई अच्छा, जानकार लेखक कुछ प्रस्ताव लेकर आता है तो हम निश्चित रूप से साथ फिल्म में काम करेंगे.’’ शाहरूख ने कहा कि उन्हें एक ऐसे निर्देशक की तलाश है जो काफी धैर्यवान हो.


आपको बता दें कि शाहरूख खान और ‘दबंग’ के अभिनेता ने ‘करन-अर्जुन, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.


यहां देखें वीडियो-