SRK Latest Pics For Pathaan Success: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेस साबित हुई है. आलम ये है कि 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी धमाकेदार साबित हुई है. ऐसे में 'पठान' की सफलता के बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो शेयर किया है और फैंस को स्पेशल अंदाज में शुक्रिया बोला है. 


शाहरुख खान ने फैंस को बोला धन्यवाद
बुधवार को शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान साइड पोज में बैठे हुए हैं, वहीं सूरज की रोशनी उनके चेहरे की तरफ पड़ रही है. इस लेटेस्ट फोटो के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा है कि- 'सूरज अकेला है, वह जलता है और अंधेरे से निकलर फिर से चमकने के लिए आता है. सूर्य को फिर चमकने देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'


दरअसल शाहरुख खान का ये पोस्ट फिल्म पठान की सफलता को लेकर है, जिसके जरिए किंग खान अपने चाहने वालों का दिल से शुक्रियादा कर रहे हैं. मालूम हो कि 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म के बाद शाहरुख ने 'पठान' के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. 






'पठान' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई


फेमस ट्रेड एनालिस्ट तर आदर्श के मुताबिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अब तक बॉक्स ऑफिस पर 446 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर 'पठान' ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी पठान ने 860 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है.


यह भी पढें- Sidharth Kiara Wedding Live Updates: एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी के बाद अब दिल्ली में होंगी रिसेप्शन की तैयारियां