शाहरुख खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जीती थी तो वो अपनी छत से कूदने वाले थे. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने ये भी कहा कि इस दौरान उनकी बेटी सुहाना ने उन्हें बचाया  था.


हाल ही में शाहरुख खान ने बताया कि उनके लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि उनकी टीम आईपीएल जीत गई है. उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए बताया, "जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था. हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था. बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे जो मैं कभी नहीं करता."


शाहरुख ने कहा, ''मैं उस रात घर पर ही रहा. मैं बहुत ही छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' जैसा भाषण नहीं दिया.'' आपको बता दें कि केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की अपनी भूमिका का जिक्र कर रहे थे. इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन में विश्व कप जीतने के लिए जाती है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 के आखिर में आई फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आए थे. उस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना काफ और अनुष्का शर्मा भी दिखाई दी थीं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'ज़ीरो' में शाहरुख ने एक बौने लड़के का किरदार अदा किया था. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं हो सकी थी.