SRK 29th Years Kabhi Haan Kabhi Naa: 25 फरवरी 1994 में बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म 'कभी हां कभी ना' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुनील का किरदार अदा कर शाहरुख ने हर किसी का दिल जीता. ऐसे में अब किंग खान की इस फिल्म को 29 साल का समय बीत गया है. इस बीच 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) के 29 साल पूरे होने के खास मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें शाहरुख खान ने सुनील के कैरेक्टर को याद किया है.
शाहरुख खान ने शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट
फिल्म 'कभी हां कभी ना' के 29 पूरे होने के अवसर पर शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. शाहरुख के इस इंस्टा पोस्ट में 'कभी हां कभी ना' फिल्म का फोटो शामिल हैं, जिसमें शाहरुख सुनील के कैरेक्टर में दिख रहे हैं. सिर पर टॉपी और हाथ में ट्रम्पेट लिए शाहरुख खान का ये फोटो काफी पुराना है, जिसका अंदाजा आप इसे देखकर आसानी से लगा सकते हैं.
इस फोटो के कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा है कि- 'उस स्टेज, उस उम्र, थोड़े कच्चे और अनियंत्रित, अब भी अपरिभाषित हैं. भारत हमारा सर्वश्रेष्ठ कास्ट और क्रू से घिरा हुआ है, एक डायरेक्टर जिसे मैं हर रोज याद करता हूं. मुझे सिखाया कि कभी-कभी आप पल हार जाते हैं, लेकिन बाकी सब जीत लेते हैं. मुझे यकीन है कि कहीं न कहीं सुनील ने भी कुछ किया है.' इस तरह से शाहरुख खान 'कभी हां कभी ना' में अपने जरिए निभाए गए सुनील के किरदार को याद किया है.
'कभी हां कभी ना' के 29 साल पूरे
शाहरुख खान के फिल्मी करियर की शानदार फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) का नाम जरूर शामिल होगा. दिवंगत डायरेक्टर कुंदन शाह ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. 'कभी हां कभी ना' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा फिल्म कलाकार दीपक तिजोरी, सुचित्रा कृष्णामूर्ती, नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह ने अहम रोल प्ले किया था.