काफी समय से सुपरस्टार शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. किंग खान जल्द ही मलयालम निर्देशक की पहली बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. किंग खान कई सफल मलयालम फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर आशिक अबू की फिल्म में काम करेंगे. हालांकि अभी फिल्म के टाइटल बारे में खुलासा नहीं किया गया है.


निर्देशक आशिक अबू ने शाहरुख के घर 'मन्नत' में जाकर मुलाकात की जहां दोनों के बीच शुरुआती स्तर पर फिल्म के बारे में चर्चा हुई. आशिक अबू ने ‘मन्नत’ का फोटो अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने शाहरुख का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ”हम आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं.”






कौन हैं आशिक अबू?


आशिक अबू मलयालम निर्देशक कमल के साथ सहायक निर्देशक के तौर पांच साल तक काम करने के निर्देशन के मैदान में उतरे. उन्होंने 'डैडी कूल' से बतौर निर्देशक अपने फिल्मी सफर का आगाज किया. आशिक अबू वायरस, 22 फीमेल कोट्टयम और मायानाधी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी 2017 में रिलीज हुई फिल्म मायानाधी बहुत चर्चित रही है. उसे अब तक उनकी शानदार फिल्मों में से एक माना गया है. इसके अलावा ‘वायरस’ निपाह वायरस से फैली महामारी की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है. केरल में 2018 में निपाह वायरस से काफी तबाही फैली थी. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म जब रुपहले पर्दे पर आई तो उसे काफी सराहा गया.


फिल्म के निर्माता शानीम जायेद ने भी फोटो शियेर किया है. उन्होंने फोटो का कैप्शन दिया है, ” शाहरुख खान के साथ दो घंटे तक अच्छी बातचीत चली.” आशिक अबू के लिए कई शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके श्याम पुष्करण आनेवाली फिल्म की पटकथा लिखेंगे. आखिरी बार किंग खान आनंद राय की फिल्म ‘जीरो’ में अदाकारी की थी. जिसमें कैटरीना और अनुष्का शर्मा भी साथ थीं.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड