Suhana Khan ने छोटे भाई Abram को बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश, KKR की जीत के बाद जश्न हुआ दोगुना
Abram khan Birthday: शाहरुख के बेटे अबराम खान का अपना 11वां जन्मदिन मना रहे हैं. केकेआर की जीत के बाद इस खास अवसर पर बहन सुहाना ने उनको अगल अंदाज में बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
![Suhana Khan ने छोटे भाई Abram को बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश, KKR की जीत के बाद जश्न हुआ दोगुना Shah Rukh Khan Son Abram khan 11th birthday suhana khan wishes him amid after kkr wins ipl 2024 final match Suhana Khan ने छोटे भाई Abram को बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश, KKR की जीत के बाद जश्न हुआ दोगुना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/0ec6ab26dab039ca1045e54c15ec31a717167870985241014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abram khan Birthday: कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार टीम की फाइनल जीत के जश्न में डूबा हुआ है. बीते दिनों हुए मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. सोशल मीडिया पर खान परिवार की जश्न मनाती तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
इसी बीच शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का आज जन्मदिन भी है. अब खुशी के इस मौके के साथ अबराम के जन्मदिन का जश्न और भी बढ़ गया है. यही वजह है कि अबराम की बहन सुहाना ने उनको खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
सुहाना ने शेयर किया पोस्ट
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर अबराम की एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में वह ग्राउंड में बैठे दिख रहे हैं. अबराम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टी-शर्ट कैरी की है. यह फोटो बीते दिन हुए मैच की है. सुहाना ने भाई की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘बर्थडे बॉय बनने के लिए बेहतरीन दिन.’ इसके साथ सुहाना ने ट्रॉफी, पर्पल हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है, जो कि बता रही है कि सुहाना खान केकेआर की जीत के बाद कितनी खुश हैं. बता दें कि बीते दिन सुहाना खान की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह जीत के बाद पिता शाहरुख खान को गले गलाकर भावुक हो गई थीं.
सुहाना ने प्लेऑफ में केकेआर की जीत के साथ मनाया था जन्मदिन
बता दें कि बीते हफ्ते सुहाना खान का भी जन्मदिन था जो कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में केकेआर की जीत के साथ ओवरलैप हुआ था. जीत के तुरंत बाद शाहरुख खान गौरी खान को गले लगाते और माथे पर चूमते दिखे थे. इसके बाद सुहाना ने उनके साथ की कुछ बेहतरीन पलों की फोटोज पोस्ट की थीं. भावुक होकर सुहाना ने भी शाहरुख को गले लगाया था और जीत का जश्न मनाया था.
शाहरुख ने ग्राउंड में उतरकर मनाया जीत जश्न
आईपीएल 2024 में शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान वह पूरे मैच के दौरान मास्क लगाए दिखे, लेकिन केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने मास्क हटाकर और ग्राउंड पर उतरकर जीत का जश्न मनाया था. वह हाथ जोड़कर ऑडियंस के सामने भावुक भी नजर आए.
सुहाना खान वर्कफ्रंट
सुहाना खान की बात करें तो उन्होंने जोया खान की फिल्म द आर्चीज के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म द आर्चीज नाम की ही कॉमिक्स पर आधारित थी. दिसंबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में सुहाना ने वेरोनिका का किरदार निभाया था. सुहाना खान के पास पाइपलाइन में अलगी फिल्म ‘किंग’ है, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं.
यह भी पढ़ें: बेटी Raha के साथ इटली रवाना हुए Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में होंगे शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)