Millionaire Star Kids: पैदा होते ही करोड़पति बन गए थे ये स्टार किड्स, लिस्ट में SRK के अबराम से लेकर करीना के तैमूर तक शामिल
Millionaire Star Kids: बॉलीवुड में तमाम स्टार किड्स ऐसे हैं, जो पैदा होते ही करोड़पति बन गए. इस लिस्ट में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम से लेकर करीना-सैफ के बड़े बेटे तैमूर तक शामिल हैं.
बॉलीवुड में स्टार किड्स को भी फैंस से उतना ज्यादा प्यार मिलता है, जितने मशहूर उनके सेलिब्रिटी पैरेंट्स होते हैं. यही वजह है कि ये स्टार किड्स भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाते हैं और अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं, जो पैदा होते ही करोड़पति बन गए. इस लिस्ट में इस लिस्ट में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम से लेकर करीना-सैफ के बड़े बेटे तैमूर तक शामिल हैं.
अबराम खान
शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था. अबराम के दो बड़े भाई-बहन आर्यन खान और सुहाना खान भी हैं. अगर शाहरुख और गौरी खान की कंबाइंड नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 7304 करोड़ रुपये है.
तैमूर अली खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान भी पैदा होते ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ-करीना की कंबाइंड नेटवर्थ करीब 440 करोड़ रुपये है.
आराध्या बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 के दिन हुआ था. अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक-ऐश्वर्या की नेटवर्थ करीब 203 करोड़ रुपये है.
विआन कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे विआन कुंद्रा का जन्म 21 मई 2012 के दिन हुआ था. इस कपल की नेटवर्थ करीब 134 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
आजाद खान
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के बेटे आजाद का जन्म 5 दिसंबर 2011 के दिन हुआ था. इस कपल की नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ह्रेहान और ह्रिधान रोशन
ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के बेटे ह्रिधान का जन्म एक मई 2008 और ह्रेहान का जन्म 28 मार्च 2006 के दिन हुआ था. ऋतिक-सुजैन की नेटवर्थ करीब 3101 करोड़ रुपये मानी जाती है.
Kapil Sharma ने नहीं बल्कि इस हसीना ने कॉमेडियन को अपने शो में बुलाया, खुशी के मारे कही ये बात