सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अबराम के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अबराम की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. अभी तक आपने अबराम की ज्यादातर तस्वीरें पैपराजी द्वारा क्लिक की हुई देखी होंगी. हालांकि ये पहली बार है जब अबराम का कोई ऐसा फोटोशूट सामने आया है.
अबराम के इस फोटोशूट को देखने के बाद अंदाजा लगया जा रहा है कि वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिनेमा में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर शाहरुख खान या गौरी की और से कोई बातचीत नहीं की गई है. फोटोशूट की बात करें तो अबराम इन तस्वीरें में बेहद कॉन्फीडेंट और क्यूट लग रहे हैं. गौरी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "शायद कैमरे से प्यार है."
अबराम की ये तस्वीरें देखने के बाद गौरी का कैप्शन सटीक बैठ रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस फोटोशूट के लिए अबराम ने ग्राफिक टी, बॉम्बर जैकेट और जॉगर्स पहने हैं. आपको बता दें कि अबराम अक्सर ही स्टार किड्स की पार्टीज में दिखाई देते रहते हैं. अबराम के साथ साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. सुहाना की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है.