गाड़ी के सामने आए पैपराज़ी, तो इस तरह शाहरुख खान के बेटे अबराम ने इशारे से कहा- हट जाओ
शाहरुख के बेटे अबराम पर पैपराज़ी और उनके कैमरों की नज़र हमेशा रहती है. वो जहां भी जाते हैं पैपराज़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो ज़रूर अपने कैमरों में कैद करते हैं.
![गाड़ी के सामने आए पैपराज़ी, तो इस तरह शाहरुख खान के बेटे अबराम ने इशारे से कहा- हट जाओ Shah Rukh Khan son Abram video as he asks paps to make way for his car गाड़ी के सामने आए पैपराज़ी, तो इस तरह शाहरुख खान के बेटे अबराम ने इशारे से कहा- हट जाओ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13215608/abram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में अबराम एक कार में नज़र आ रहे हैं और वो खुद ही पैपराजियों से रास्ते से हटने के लिए इशारा करते दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी क्यूटनेस देखने लायक है.
शाहरुख के बेटे अबराम पर पैपराज़ी के कैमरों की नज़र हमेशा रहती है. वो जहां भी जाते हैं पैपराज़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो ज़रूर अपने कैमरों में कैद करते हैं. ये जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अबराम बड़ी ही समझदारी से लोगों से गाड़ी के सामने से हटने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram#AbramKhan #shahrukhkhan #ranimukerji #Srk #srkabram #Shahrukh
आपको बता दें कि शाहरुख और मां गौरी खान भी अबराम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अबराम की लगभग हर तस्वीर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
अबराम का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वो किसी फैन क्लब ने शेयर किया है. ये वीडियो हाल ही का है जब अबराम रानी मुखर्जी के बेटी अदीरा के जन्मदिन में शामिल होने के लिए पिता शाहरुख खान के साथ गए थे. उसी पार्टी से बाहर आते वक्त अबराम पैपराज़ियों को गाड़ी के सामने से हटने के लिए कहते नज़र आए हैं.
ये भी पढ़ें:
2019 Balakot Airstrike: वायुसेना का दम दिखाने रुपहले परदे पर आएगी फिल्म 'बालाकोट'
अक्षय ने पत्नी को गिफ्ट में दिए प्याज़ के झुमके, ट्विंकल खन्ना ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात
कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर की है बंपर कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)