Aryan Khan 26th Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. वे हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. आज यानी 13 नवंबर को आर्यन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर उनकी बहन यानी सुहाना खान ने उन्हें बड़े ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है.
आर्यन को छोटी बहन सुहाना ने यूं किया बर्थडे विश
सुहाना खान ने अपने बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुहाना और आर्यन साथ बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही आर्यन ने अपने पेट डॉग को भी गोद में ले रखा है. इस फोटो के साथ सुहाना ने लिखा है- "हैप्पी बर्थडे टू मेरे बड़े भाई और मेरे सबसे अच्छे दोस्त". इस फोटो में सुहाना मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, वहीं आर्यन अपने नो स्माइल फेस के साथ पोज दे रहे हैं.
बता दें कि, पिछले साल भी सुहाना ने यही सेम फोटो आर्यन के बर्थडे पर शेयर की थी. इस स्टोरी के साथ उन्होंने अपनी इस मेमोरी का भी जिक्र किया है. फोटो में पिछले साल की तारीख मेंशन हुई है.
जल्द ही डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे आर्यन खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो, आर्यन जल्द ही डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं. आर्यन काफी शांत मिजाज के हैं, वे ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करते हैं, यही वजह है कि उन्हें कई बार उनके इस बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है.
वहीं, सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं. वे जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेगें. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्ल्किस पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Tiger 3: थियेटर में पटाखे फोड़ने पर ठनका सलमान खान का दिमाग, तुरंत लगाई डांट, गुस्से में कही ये बात