Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई की एक अदालत में ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य लोगों को लेकर सुनवाई चल रही है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से पता लगा है कि उसने ड्रग्स के लिए कैश ट्रांसजेक्शन किये हैं. उन्होंने कहा कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से कई जानकारी मिली है, जिसकी जांच हमें करनी है.


अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान व्हाट्सएप पर ड्रग्स पैडलर के साथ ड्रग्स की बातें कोड वर्ड में किया करते थे. उन्होंने कहा कि आर्यन खान के अलावा बाक़ी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे. इस मामले में 5 आरोपियों की जांच चल रही है. इसके अलावा 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनकी जाँच चल रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर का रेफ़्रेंस दिया गया, जिसमें कहा है गया है कि एनडीपीएस के सभी सेक्शन बेलेबल नहीं है. 


एनसीबी के वकील ने कहा कि आर्यन खान के अलावा बाकी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आर्यन ने विदेश में भी ड्रग्स लिया, इसलिए एनसीबी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पता लगाना चाहती है. इसलिए आर्यन और दूसरे आरोपियों की रिमांड मांग रहे हैं. जिरह के दौरान अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन को क्यों इन्वाइट किया गया था? उनके साथ के लोगों के पास ड्रग्स मिले हैं. आर्यन की इनके साथ चैट मिले हैं. क्या इस बात की जांच नहीं होनी चाहिए. 


आर्यन खान के वकील ने कही ये बात


अदालत में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि आर्यन के पास टिकट नहीं था, बोर्डिंग पास नहीं था. उन्होंने कहा कि आर्यन की आयोजकों से भी कोई मुलाकात नहीं हुई. साथ ही उन्होंने अदालत में ये भी कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास से 6 ग्राम ड्रग्स मिली है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने 400 ग्राम ड्रग्स मिलने के केस में भी जमानत दी है.


बता दें कि एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान एवं सात अन्य को शनिवार रात को हिरासत में लिया था. अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पोत पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया था.


ऐसे हुई छापेमारी


बता दें कि NCB के अधिकारियों को क्रूज पर रेव पार्टी होने की टिप मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत वहां छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पार्टी से चरस बरामद की गई. पार्टी में एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर पहुंचे थे.


आर्यन के पास से नहीं मिली ड्रग्स


मामले पर बात करते हुए एक NCB अधिकारी ने ये भी बताया था कि, आर्यन के पास फिलहाल कोई चीज बरामद नहीं हुई है. लेकिन अरबाज मर्चेंट के जूतों में थोड़ी मात्रा में चरस मिला है. साथ ही ये भी बताया कि ये दोनों क्रूज लाइनर में एक ही कमरा शेयर कर रहे थे.  


यह भी पढ़ें


सोने और हीरे से जड़े गहनों में महारानी की तरह लग रही थीं Samantha, राजकुमार की तरह जिन्दगी में आए थे Naga Chaitanya, तलाक के बाद वायरल हुई शादी की तस्वीरें


Ghanshyam Nayak Funeral: 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका' को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, दिलीप जोशी सहित सभी सितारे पहुंचे