BUZZ: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को हुआ प्यार, लंदन की इस लड़की को कर रहे हैं डेट
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन दशकों से अनगिनत महिला प्रशंसकों को उनके पिता पर दिल लुटाते देखते आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि जूनियर खान को भी विदेश में उनका प्यार मिल गया है.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन दशकों से अनगिनत महिला प्रशंसकों को उनके पिता पर दिल लुटाते देखते आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि जूनियर खान को भी विदेश में उनका प्यार मिल गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पढ़ाई के लिए लंदन में रह रहे आर्यन एक लंदन की ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आर्यन की मां गौरी उस लड़की से मिल चुकी हैं, और उनके अनुसार वह बहुत प्यारी है.
View this post on InstagramAnother sweet picture from AbRam’s birthday party... #fathersloveoverload
रिपोर्ट के प्रकाश में आने के बाद से आर्यन और एक अज्ञात लड़की की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जिस लड़की को आर्यन डेट कर रहे हैं और तस्वीर में जो लड़की नजर आ रही है, ये दोनों एक ही हैं या अलग हैं.
हाल ही में शाहरुख और उनके परिवार की मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीर सामने आई थी.
View this post on Instagram
फिलहाल अभी आर्यन को 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में किए डबिंग के लिए तारीफें मिल रही हैं. वहीं शाहरुख ने किंग मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है. भारत में यह फिल्म कल रिलीज हो चुकी है.