Viral Video: शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने बजाया गिटार, गाना भी गाया | देखें वायरल वीडियो
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हॉलीवुड सिंगर चार्ली पुथ के सॉन्ग अटेंशन को गान रहे हैं और गिटार बजा रहे हैं. गाने में उनके दोस्त भी साथ दे रहे हैं.
![Viral Video: शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने बजाया गिटार, गाना भी गाया | देखें वायरल वीडियो Shah Rukh Khan son Aryan Khan sings Charlie Puth song Attention and plays guitar video viral Viral Video: शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने बजाया गिटार, गाना भी गाया | देखें वायरल वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29172005/SRK-Aryan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्यन खान के एक नए टैलेंट का पता चला है. आर्यन पास म्यूजिक का टैलेंट है, जिसके बारे में कोई नहीं जानती. इस वायरल वीडियो में आर्यन एक गिटार बजा रहे हैं और दुनिया के पॉपुलर सिंगर चार्ली पुथ के गाने को गा रहे हैं.
आर्यन के इस वीडियो को उनके फैन पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में उनके कुछ दोस्त भी शामिल है, जोकि गाने में उनके साथ दे रहे हैं. फैनपेज के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी हुए इस वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है. फैनपेज से शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा,"म्यूजिक के मूड में आर्यन. वह चार्ली पुथ का सॉन्ग अटेंशन गा रहे थे."
यहां देखिए गाना गाते हुए आर्यन खान-
View this post on Instagram
फैंस कर रहे हैं तारीफ
शाहरुख और आर्यन के फैन इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और आर्यन की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"यह देखना बंद नहीं कर सकता." वहीं, एक और यूजर ने लिखा,"आर्यन एकदम एसआरके की तरह हैं." एक अन्य फैन लिखा,"आपको ऐसे गाते हुए देखना अच्छा लग रहा है. आई लव यू."
पढ़ाई कर रहे हैं आर्यन
आर्यन इस वक्त अमेरिका में हायर एजुकेशन में है. उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी. उनके साथ शाहरुख खान ने भी अपनी आवाज दी थी. फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा की आवाज दी जबकि आर्यन ने उनके मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज दी.
एक अच्छे राइटर
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटे आर्यन को एक्टर बनने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा,"आर्यन लंबे और गुड लुकिंग हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह जैसे हैं उसे वैसे लेते हैं और वह अपने आपको जानते हैं. लेकिन वह एक अच्छे राइटर हैं."
ये भी पढ़ें-
वेब सीरीज Tandav का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, दमदार नेता के रूप में नजर आ रहे हैं सैफ अली खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)