नई दिल्ली: गौरी खान ने आज सवेरे एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका पूरा परिवार एक साथ नज़र आ रहा है. तस्वीर में शाहरुख खान, सुहाना खान, आर्यन खान, अबराम खान और गौरी खुद भी नज़र आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक फ्रेम में यादों को भर लेने की कोशिश."
अब गौरी खान की इस तस्वीर को खुद शाहरुख ने रीट्वीट किया है. उन्होंने तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कई सालों में मैंने एक अच्छा मकान बनाया.. गौरी ने एक अच्छा घर बनाया, लेकिन मुझे सच में ये लगता है कि हम दोनों बच्चों की अच्छी परवरिश करने में बेस्ट हैं."
आपको बता दें कि गौरी खान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें गौरी और शाहरुख तस्वीर की फ्रेम के दोनों ओर हैं और दोनों ही मुश्किल से फ्रेम का हिस्सा बन पाए हैं. गौरी की भी आधी तस्वीर ही आ पाई है और शाहरुख की भी. तस्वीर कहां कि है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ये तब की बताई जा रही है जब किंग खान फैमिली ट्रिप पर विदेश गए थे.
गौरतलब है कि शाहरुख खान हाल ही में परिवार के साथ मालदीव भी गए थे, जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. किंग खान ने खुद भी वेकेशन से लौटने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए वहां की कुछ खास झलकियां फैंस के साथ शेयर की थीं.