Shah Rukh Khan and Gauri Khan's 28th wedding anniversary: अपनी फिल्मों से करोड़ों लोगों का दिल कई दशकों से जीतते आ रहे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख न सिर्फ पर्दे पर एक सफल अभिनेता हैं बल्किी निजी जिवन में एक सफल पति भी हैं. आज शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी की शादी की 28वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में शाहरुख खान और गौरी खान साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने एक खास मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "हमेशा ही ऐसा लगता है कि कल की ही बात है. लगभग तीन दशक पूरे होने वाले हैं और तीन प्यारे-प्यारे बच्चे भी है. मैंने जितनी भी परियों की कहानियां सुनाई हैं उनके अलावा, मैं विश्वास करता हूं कि मुझे उतनी ही खूबसूरत मिली, जितनी खूबसूरत हो सकती थी."





शादी के सालगिरह पर शाहरुख खान का किया गया यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि बेशक गौरी खान पर्दे के पीछे रहती हो लेकिन उन्होंने भी शाहरुख खान का हर कदम पर साथ दिया है. उन्होंने कई हिट फिल्में शाहरुख की प्रड्यूस की है.साल 2004 में फिल्म 'मैं हूं ना' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली गौरी खान ने इसके बाद 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की.


हॉरर कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, कहा- कभी नहीं सोचा था करूंगी ये जॉनर


'दबंग 3' के बाद 'राधे' में नजर आएंगे सलमान खान, कहा- पुलिस एक्शन शैली का बाप होगा 'राधे'