नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ अपना सबसे ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते हैं. जिसका गवाह है उनका सोशल मीडिया एकाउंट. इन दिनों शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म की शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और इस वक्त को भी अपने सबसे छोटे के साथ ही बिता रहे हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.


शाहरुख के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. शाहरुख के पोस्ट की बात करें तो इस वीडियो में पहले शाहरुख और अबराम की तीन तस्वीरें आती हैं, और उसके बाद वीडियो आता है जिसमें वे स्की करते नजर आते हैं. शाहरुख खान ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है.





शाहरुख खान ने इस पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा, “बिस्तर में, लिफ्ट में और अल्प्स में. आप स्की से भी ज्यादा कुछ कर सकते हैं...अपने छोटू के साथ छोटी-सी छुट्टियों पर.” यूं तो शाहरुख खान के सोशल मीडिया पोस्ट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं लेकिन जब पोस्ट में अबराम की तस्वीर और वीडियोज हो तो इनकी लोकप्रियता कहीं ज्यादा बढ़ जाती है.


स्टार किड्म में अबराम काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फैन पेज भी हैं. फिल्मों की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए शाहरुख पहली बार बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है.