Shah Rukh Khan Ask SRK: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार फिल्मों और एक्टिंग के दम पर शाहरुख खान ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. जिसके चलते शाहरुख की 'पठान' (Pathaan) भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस बीच सोमवार को शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा है. इस दौरान शाहरुख खान ने अपने फैंस के तमाम सवालों को जवाब भी दिया और बताया है कि वह अपनी किस आदत से काफी ज्यादा परेशान हैं. 


शाहरुख खान को परेशान करती उनकी ये आदत


मंडे को शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फैंस से रूबरू होने के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा. इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा है कि 'आपकी ऐसी कौन सी हॉबी है, जो आपको सबसे ज्यादा परेशान करती है.' इस सवाल का जवाब शाहरुख ने बड़ ही निराले अंदाज में दिया है. शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए लिखा है- 'मैं एक ही बात को बार-बार समझाता हूं.' इस सेंटेंस को शाहरुख ने अपने ट्वीट में तीन बार लिखा है कि और बताया है कि एक बात को दोहरा-दोहरा कर समझाने की उनकी आदत सबसे खराब है और उससे वह काफी ज्यादा परेशान हैं.


मालूम हो कि फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले कई बार शाहरुख खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस एसआरके सेशन रख चुके हैं, जो हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बना है. 






'पठान' ने मचाया धमाल


सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' के जरिए काफी धांसू रहा है. रिलीज के करीब 25 दिन बाद भी स्पाई थ्रिलर 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिसके चलते 'पठान' (Pathaan) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 511 करोड़ के पार पहुंच गया और अब फिल्म 'पठान' भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म बन गई है. 


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को अपने 'लल्ली' किरदार में देख भर आईं थीं Bharti Singh की आंखें, इमोशनल होकर लगा लिया था गले, देखें वीडियो