Shah Rukh Khan Jawan: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान के लिए हर कोई बेताब है. फिल्म जवान का टीजर पहले रिलीज किया जा चुका है, जिसमें किंग खान का इंटेस और पावरफुल लुक देखने को मिला है. जवान के टीजर के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि शाहरुख की जवान (Jawan) ने रिलीज से पहले बंपर कमाई कर ली है. बताया जा रहा है कि जवान फिल्म के राइट्स बजट से ज्यादा में बिक गए हैं. 


रिलीज से पहले छाई शाहरुख की जवान


साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी जवान में किंग खान के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा भी लीड रोल में मौजूद हैं. बीते दिनों पहले ये खबर सामने आई थी फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी है. जवान के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ की मोटी रकम खर्च की है. इस बीच आज तक की खबर के अनुसार अब जवान को सैटेलाइट राइट्स की भी बोली लग गई है. जिसके लिए जी टीवी की तरफ से फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को खरीद लिया गया है. जवान फिल्म के सैटेलाइट राइट्स बिकने के साथ ही फिल्म ने टोटल 250 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि जवान का कुल बजट 180 करोड़ है. ऐसे में फिल्म के राइट्स बिकने से ही जवान को काफी मुनाफा हुआ है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.


कब रिलीज होगी जवान


फिल्म जवान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्मों में से एक हैं. दरअसल फिल्म जीरो (Zero) के बाद से शाहरुख बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं. इस साल शाहरुख ने अपनी आने वाली कई फिल्मों की घोषणा की हैं. इन जिनमें पठान (Pathan), जवान और डंकी जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पठान के बाद फिल्म जवान (Jawan) से किंग खान फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार रहेंगे. मालूम हो कि शाहरुख खान की जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस