Shah Rukh Khan के फैंस के लिए खुशखबरी, सस्ती हो सकती है 'पठान' की टिकट!
Ptahaan Ticket Price: ‘पठान’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ की टिकट की कीमत में कुछ कमी की जा सकती हैं.
Ptahaan Ticket Price Reduced: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ मेगा ब्लॉक बस्टर हो चुकी है.फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई भी कर रही है. फिल्म को मिली सुपर सक्सेस से स्टार कास्ट और मेकर्स भी फूले नहीं समा रहे हैं. इन सबके बीच गुड न्यूज ये है कि पठान फिल्म के टिकट की कीमत हो सकती है.
‘पठान’ की टिकट की कीमतें कितनी हो सकती हैं कम?
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की ‘पठान’ की टिकट की कीमतें तकरीबन 25% कम किए जाने की उम्मीद है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर बनाने के बाद मेकर्स 'स्पीड को बनाए रखना' चाहते हैं क्योंकि इससे दर्शकों की संख्या बढ़ेगी. स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने पहले ही ग्लोबली 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
एरिया के मुताबिक ‘पठान’ की टिकट की कीमतें होंगी कम
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक मल्टीप्लेक्स और दो सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक अनिल चंचलानी ने कहा कि पठान की टिकट की कीमत में गिरावट हर जगह एक समान नहीं होगी. उन्होंने कहा, "एरिया के आधार पर, यह 10 से 30 प्रतिशत तक हो सकती है." जयपुर बेस्ड एग्जीबिटर अभिमन्यु बंसल ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि वीक डेज के दिनों में देखी गई कम फुटफॉल का मुकाबला किया जा सके. उन्होंने कहा, "वीकेंड में कीमतें फिर से थोड़ी बढ़ सकती हैं. आदित्य चोपड़ा दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में सफल रहे हैं.”
चार साल बाद कमबैक को लेकर डरे हुए थे किंग खान
वहीं सोमवार को एक मीडिया और फैन मीटिंग के दौरान, शाहरुख खान ने खुलासा किया खा कि चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने और कैमरे का सामना करने से वे घबरा रहे थे. एक्टर ने अपने फैंस और मीडिया को इतना प्यार दिखाने और तमाम बाधाओं के बावजूद रिलीज को सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू भी कहा. वहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वे थोड़े एरोगेंट भी हैं. इस दौरान एसआरके ने दीपिका पादुकोँ के लिए गाना भी गाया और एक्टर ने जॉन अब्राहम को किस भी कर दिया.
शाहरुख खान की ये हैं अपकमिंग फिल्में
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही शाहरुख खान नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ एटली की 'जवान' के साथ पैन इंडिया डेब्यू करेंगे. उनके पास तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ भी है. खास बात ये है कि शाहरुख खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्में इसी साल रिलीज होंगी.
ये भी पढ़ें:-दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर