नई दिल्ली: सिनेमा की दुनिया के सबसे महान अभिनेताओं में से एक इरफान खान अब नहीं रहे. बुधवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिस सांस ली. इरफान के अचानक हुए निधन से सभी सकते में हैं. अभिनेता शाहरुख खान भी इरफान के चले जाने की खबर सुनकर स्तब्ध हैं.
शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया है और इरफान खान को श्रद्धांजलि भी दी ही है. उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त, प्रेरणा और हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन अभिनेता. अल्लाह आपकी रूह को आराम दे. हम आपको याद करेंगे और इस बात को संजोकर रखेंगे कि आप हमारी ज़िंदगी का हिस्सा रहे."
इसके साथ ही उन्होंने इरफान खान की खास आंखों के लिए मीर तकी मीर का एक शेर भी लिखा, "दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है, दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है."
इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है. जारी बयान में कहा गया, ''मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है'. इरफान खान अक्सर इन शब्दों का प्रयोग किया करते थे. साल 2018 में कैंसर से लड़ते समय भी इरफान ने अपने नोट में ये बात कही थी. इरफान खान बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहा करते थे और बात करने के लिए आंखों का ज्यादा इस्तेमाल करते थे.''
आपको बता दें कि इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे. 25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था. हालांकि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे. इरफान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई थी.