Shah Rukh Khan Reply On Twitter: शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' के प्रमोशन (Promotion) में बिजी चल रहे हैं. इसी के बाद एक्टर (Actor) ने ट्विटर (Twitter) पर 'आस्क एसआरके (Ask SRK)' सीजन के दौरान अपने फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए. शाहरुख के दिए जवाबों में एक मजेदार रेप्लाई वायरल हो गया है.


बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों कतर में चल रहे फीफा वर्ल्डकप का मजा ले रहे हैं.


शाहरुख का रिप्लाई हुआ वायरल


दरअसल 'आस्क एसआरके' सीजन के दौरान उनके एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया कि 'आप कौन सी टीम को सपोर्ट करेंगे?' फैन के इस सवाल के जवाब ने शाहरुख ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'अरे यार दिल कहता है मेसी नहीं?? लेकिन म्बाप्पे भी देखने लायक है' और जैसे ही शाहरुख ने अपनी बात कही तो उसके कुछ ही देर के बाद उनका रिप्लाई वायरल हो गया.  






शाहरुख खान का दूसरा जवाब


इसी सेशन के दौरान उनके एक और फैन ने शाहरुख से सवाल करते हुए पूछा कि 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से बेहतर क्यों हैं?' इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा कि 'बेहतर की तलाश में न रहें... ये अच्छाई को खत्म कर देती है.'






'पठान' को लेकर है एक्साइटेड


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी इस आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' से पूरे चार सालों के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि उनकी फिल्म का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं लेकिन एक्टर (Actor) अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है. आपको बता दें कि उनकी ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी.


संडे है यार! घर बैठे एन्जॉय करें ये फ्रेश फिल्में और वेबसीरीज, ये रही लिस्ट