मुंबई: ज़रा सोचिए, आप किसी रोड से गुज़र रहे हों और अचानक आप को एक खुली छत वाली गाड़ी दिखे जिसको बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान चला रहे हों और बगल वाली सीट पर उनके छोटे बेटे अबराम खान बैठें हों तो आप का क्या रिएक्शन होगा.



जी हां, हाल में मुंबई के कार्टर रोड से गुज़र रहे लोगों को जब अचानक शाहरुख और अबराम गाड़ी में एक साथ नजर आए तो सब लोग चौंक गए. लोग शाहरुख की तस्वीरें खींचने लगे.


आपको बता दें. हाल में शाहरुख मुंबई के कार्टर रोड पर अपने बेटे अबराम के साथ ड्राइविंग का लुत्फ उठाते नज़र आए. इस दौरान शाहरुख और अबराम काफी खुश नज़र आ रहे थे. ऐसे मौके बेहद कम आते हैं जब किंग खान इस तरह से पब्लिक प्लेस पर दिखाई दे जाए.



फिल्म ‘रईस’ की कामयाबी के बाद शाहरुख अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. शायद बेटे की फरमाईश को पूरी करने के लिए ही शाहरुख इस तरह सड़क पर गाड़ी लेकर निकल पड़े. आपको बता दे कि शाहरुख फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म में भी काम कर रहे हैं.