Viral Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का साथ में एक पोस्टर कुछ समय से वायरल हो रहा था. इस पोस्टर के सामने आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और इसे लेकर कयास भी लगा रहे थे. अब इस पोस्टर के पीछे का राज खुल गया है. ये पोस्टर किसे लेकर था इसका वीडियो सामने आ गया है. ये एक एड है. जिसमें शाहरुख अपने जवान, आलिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनाया और रणबीर बर्फी के लुक में नजर आ रहे हैं.


वीडियो में जवान की तरह शाहरुख आलिया और रणबीर को मैट्रो में बंधी बना लेते हैं और उनसे उनके नए घर के बारे में पूछते हैं कि उन्होंने घर में सही स्टील की है कि नहीं.


रणबीर को बुलाया अलग-अलग नाम से
वीडियो में शाहरुख रणबीर को उनके बाकी किरदारों जैसे रॉकेट सिंह, जग्गा जासूस और संजू के नाम से बुलाते हैं. वहीं आलिया रणबीर को ब्रह्मास्त्र का शिवा कहकर बुलाती हैं. जैसे वह ब्रह्मास्त्र में शिवा कहती हैं.



फैंस ने की डिमांड
जैसा ही ये एड रिलीज हुआ फैंस खुश हो गए. तीनों को एक साथ फिल्म में कास्ट करने की मांग कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ड्रीम कास्ट. वहीं दूसरे ने लिखा- ओह गॉड मेरे सारे फेवरेट लंबे समय के बाद एक फ्रेम में.


बता दें आलिया भट्ट, शाहरुख खान और रणबीर कपूर एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर चुके हैं लेकिन तीनों का साथ में कोई सीन नहीं था. ब्रह्मास्त्र में शाहरुख का कैमियो था. अब फैंस चाहते हैं कि तीनों एक साथ एक फ्रेम में किसी फिल्म में नजर आएं.


आलिया को मिला नेशनल अवॉर्ड


आलिया भट्ट इन दिनों नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आलिया के साथ कृति सेनन को भी मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.


ये भी पढ़ें: Leo Twitter Review: थलपति विजय की लियो ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में काटा बवाल, थिएटर्स में फिल्म का जश्न मना रहे फैंस, बोले- 'देखकर रौंगटे खड़े हो गए'