कोलकाता : शाहरुख खान इस साल हिंदी सिनेमा में एक अभिनेता के रूप में 25 साल पूरे कर चुके हैं. शाहरुख मानते हैं कि उन्होंने 1992 में अपना करियर शुरू करने के दौरान जो सोचा था, उन्हें उसके मुकाबले करोड़ों गुना अधिक मिला है. शाहरुख ने अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह उससे दस अरब गुना अधिक है, जिसका मैंने सपना देखा था."
उन्होंने कहा, "मैं शादी करना चाहता था और बच्चे चाहता था. बस इतना ही. इसलिए मैंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि मैं उस सब को माप नहीं सकता जो मेरे पास है. किसी दिन मैं यह करूंगा और तब मैं यादों से भर जाऊंगा. और, तय है कि तब मेरे दिमाग में यही आएगा कि 'क्या था वह सब'!"
शाहरुख खाली हाथ, बिना किसी गाडफादर के बालीवुड पहुंचे थे. आज दुनिया उन्हें 'किंग खान' कहती है. उन्हें सुपरस्टार का तमगा हासिल है. आज उनके पास हिट फिल्मों के जखीरे के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज है और साथ ही वह क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं.
अपनी पुरानी यादों को दोहराते हुए शाहरुख (51) ने कहा, "मेरे सपने बहुत छोटे थे. मेरे पास घर नहीं था. मैं एक छोटा सा घर चाहता था. मैं पैसे कमाना चाहता था और उस वक्त मैं एक लाख रुपये कमाना चाहता था. मैं लखपति बनना चाहता था. मैं सोचता था लखपति बनना बड़ी बात है और यह अभी भी सच है."
उन्होंने कहा, "मेरे सपने करियर के शुरुआती पांच-छह सालों में पूरे हो गए. इसका श्रेय फिल्म उद्योग और भारत के दर्शकों के प्यार को जाता है."
मुझे उम्मीद से करोड़ों गुना अधिक मिला : शाहरुख खान
एजेंसी
Updated at:
06 Aug 2017 06:25 PM (IST)
शाहरुख खाली हाथ, बिना किसी गाडफादर के बालीवुड पहुंचे थे. आज दुनिया उन्हें 'किंग खान' कहती है. उन्हें सुपरस्टार का तमगा हासिल है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -