मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी हाल की फिल्म ‘‘डियर जिंदगी‘’ को मिल रही प्रशंसा से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म निर्माताओं के पैमाने पर खरा उतरना था.


गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान डाक्टर जहांगीर (थेरेपिस्ट) की भूमिका में थे, जो एक सिनेमेटोग्राफर (आलिया) को जिंदगी जीने का एक नया नजरिया देता है.


स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान अभिनेता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि फिल्म अच्छी चली. यह गौरी शिंदे और आलिया भट्ट की फिल्म है. मैं इसका छोटा सा हिस्सा हूं. मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं और मैं खुश हूं कि मैं ऐसा करने में सफल रहा.’’


अभिनेता अपनी आनेवाली फिल्म ‘रईस’ को लेकर उत्साहित हैं जो कि 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर सात दिसंबर को जारी होगा और मुझे आशा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी.