Shah Rukh Khan Talked About Dunky: बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान दुनिया भर में सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स से एक हैं. वह कई ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. गुरुवार को बॉलीवुड के किंग खान ने सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान बादशाह ने अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बारे में भी कई बातें बताई.
‘डंकी’ के सेट पर कैसा रहा काम का एक्सपीरियंस?
फिल्म इवेंट के दौरान द डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में, शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के सेट पर अपने एक्सपीरियंस के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, "इंग्लिश में मेरी फिल्म का नाम Donkey होगा. लेकिन जिस तरह से भारत का एक हिस्सा इस शब्द का उच्चारण करता है, वह 'डंकी' है. पंजाबी इसे 'डंकी' कहते हैं, मैं आपको फिल्म के बारे में कितना बताऊं... हम्म्म... यह हमारे देश के सबसे शानदार फिल्म मेकर्स में से एक राजू हिरानी ने डायरेक्ट की है. यह एक शानदार राइटर अभिजीत जोशी द्वारा लिखी गई है और यह उन लोगों की कहानी है जो फोन आने पर घर वापस आना चाहते हैं.”
किंग खान ने आगे कहा, “ यह एक कॉमेडी फिल्म है. उनकी (हिरानी) फिल्में हमेशा कॉमेडी और देश के बारे में बहुत सारे इमोशन का मिक्सचर होती हैं. इसलिए, यह मेरे लिए एक बड़ी जर्नी है और फिल्म दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरती है और लास्ट में भारत वापस आती है. ”
‘पठान’ में कैसा रहा काम का एक्सपीरियंस?
शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ में अपने काम के एक्सपीरियंस के बारे में कहा, 'मैंने कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं की. मैंने कुछ स्वीट लव स्टोरीज, कुछ सोशल ड्रामा और कुछ बैड बॉय के रोल किए हैं लेकिन कोई भी मुझे एक्शन के लिए नहीं ले रहा था. मैं 57 साल का हूं इसलिए मैंने सोचा, अगले 10 सालों तक मैं एक्शन फिल्में करता रहूंगा.
कब रिलीज होंगी ‘पठान’ और ‘डंकी’
बता दें कि किंग खान की मोस्ट अवेटेड ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जबकि ‘डंकी’ 2023 के एंड तक थिएटर में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन