Shah Rukh Khan On Gauri Khan:  शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नही है. बॉलीवुड के इस सबसे प्यारे कपल ने शादी के बेहद शानदार 33 साल बिता लिए हैं और इनके तीन बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम हैंय दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के 'बादशाह' को कभी लगता था कि उनकी पत्नी गौरी खान एक अच्छी मां नहीं बन पाएंगी. इसकी वजह भी किंग खान ने बताई थी.


शाहरुख खान को लगता था गौरी खान नहीं होंगी अच्छी मां
दरअसल कॉफी विद करण शो में शाहरुख खान ने एक ऐसा बयान दिया था जिससे सभी हैरान रह गए थे. सुपर स्टार ने खुलासा किया था कि उन्होंने बच्चे पैदा करने से पहले कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी गौरी एक अच्छी मां बनेंगी. किंग खान ने कहा था, "हैरानी की बात है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि गौरी एक अच्छी मां होगी. वह बच्चों के लिए फ्रेंडली लेडी नहीं हैं. वह बहुत ज्यादा बातें नहीं करती है, मेरा मतलब है कि वह टिपिकल नहीं है... आप देखते हैं कि लड़कियों को वास्तव में बच्चे पसंद होते हैं. इसलिए मुझे बहुत हैरानी हुई, कि वह एक बिल्कुल वंडरफुल मां है."


बच्चे होने के बाद कैसे बदल गई शाहरुख-गौरी की लाइफ
इसके बाद शाहरुख आगे बताया था कि बच्चे होने के बाद उन दोनों की जिंदगी कैसे बदल गई थी. एक्टर ने कहा था एक मां के रूप में गौरी एक पिता के रूप में उनके लिए एकदम परफेक्ट बैलेंस थीं. उन्होंने अपने बच्चों के लिए चीज़ों को 'सेंसिबल, सिंपल' और 'बहुत मीडिल क्लास का' बनाया, जिसकी उन्होंने सराहना की.


 






आर्यन के जन्म के समय गौरी खान के लिए डर गए थे शाहरुख
शाहरुख खान और गौरी खान के पहले बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ था. वहीं 1998 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कबूल किया था कि वह अपनी पत्नी और अपने बेटे की मां, गौरी के लिए काफी डरे हुए थे. किंग खान ने कहा था, "मैं उसके सिजेरियन के लिए ऑपरेशन थिएटर में उसके साथ गया था. और मुझे लगा कि वह मर जाएगी. उस समय बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा था. यह मेरे लिए जरूरी नहीं था. वह बहुत कांप रही थी और मैं लॉजिकली जानता हूं कि बच्चों को जन्म देते समय नहीं मरते, लेकिन फिर भी, मैं थोड़ा डर गया था."


ये भी पढें:-'डॉन' के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री