Shah Rukh Khan At Red Sea Film Festival: बॉलीवुड के 'किंग खान' रोमांस के बादशाह और मोस्ट चार्मिंग एक्टर शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज होने वाला है.  एक्टर को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. रेड सी (Red Sea IFF) की ओर से रविवार को घोषणा की गई थी कि, 'बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जेद्दा में फेस्टिवल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा.'


शामिल होंगे दुनियाभर के फिल्मी स्टार्स
सऊदी अरब के लाल सागर में आयोजित होने वाला ये फेस्टिवल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाला है. दुनियाभर में फिल्मी दुनिया के स्थापित और उभरते हुए टैलेंटेड सितारे इस फेस्टिवल में शामिल होंगे. साथ ही यहां करीब 41 भाषाओं में 61 देशों की 131 फीचर और शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी. 


शाहरुख के नाम होगा खास सम्मान
फेस्टिवल में भारतीय दर्शकों के लिए सबसे चहेते कलाकार शाहरुख भी शिरकत करेंगे. शाहरुख दुनिया के सबसे सफल फिल्मी सितारों में से एक हैं, फिल्म उद्योग में तीन दशकों से अधिक और 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख को रेड सी फेस्टिवल में एक खास सम्मान दिया जाएगा. भारत के अलावा शाहरुख के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं.


शाहरुख को लेकर एक्साइटेड हैं सीईओ
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सीईओ मोहम्मद अल तुर्की भी किंग खान के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बयान जारी करके कहा, "हम ग्लोबल सुपरस्टार और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर शाहरुख खान को सम्मानित करते हुए रोमांचित हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों से ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और आज काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं. 30 सालों के करियर के बावजूद भी शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के सबसे सफल सुपरस्टारों में से एक हैं और दुनिया भर के दर्शकों के फेवरेट हैं. हम इस दिसंबर में जेद्दा में उनका स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हैं.” 


यह भी पढ़ें- रिपोर्टर ने Ranveer Singh को पहचानने से किया इनकार, Video में देखें एक्टर का हैरान करने वाला रिएक्शन?