मेलबर्न: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को 8 अगस्त को मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख को लिंडा डेसाऊ पुरस्कृत करेंगी. वह विक्टोरिया की 29वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाली पहली महिला हैं. मेलबर्न के पलास थिएटर में समारोह आयोजित होगा.
शाहरुख समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं. साल 2019 में इस कार्यक्रम का थीम साहस है. इस अवॉर्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान को सम्मानित करेंगे.
90 के दशक से 'दीवाना' 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले शाहरुख ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं. मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा."
इसके साथ ही अभिनेता ने कहा, "आईएफएफएम द्वारा नियोजित शानदार शाम में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए उत्सुक हूं."
आपको बता दें कि शाहरुख खान फिल्म ‘ज़ीरो’ के बाद से सिनेमा की दुनिया से दूर है. ‘ज़ीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार एक बौने कद के किरदार को परदे पर निभाया था. उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नज़र आई थीं. हाल ही में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द लायन किंग’ में शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के साथ अपनी आवाज़ दी है.