मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. आज इस फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख खान ने एक पार्टी का आयोजन किया हैं जहां फिल्म की सभी स्टार कास्ट मौजूद होगी. खास बात ये है कि इस सेलिब्रेशन में शराब नहीं परोसा जाएगी.
'रईस' गुजरात में शराबबंदी की पृष्ठभूमि पर बनी है. राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में हैं. पार्टी के लिए शाहरुख ने 30 जनवरी की तारीख चुनी है. इस दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होने की वजह से शराब की बिक्री बंद होती है.
बता दें कि अपने पहले दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में ये फिल्म 93 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल भी रिलीज हुई थी. काबिल की भी खूब तारीफ हो रही है और रईस को भी समीक्षकों ने अच्छा बताया है. काबिल के साथ टक्कर के बावजूद भी 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है.
इस फिल्म में शाहरुख के अलावा माहिरा खान, जिशान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. सनी लियोनी ने 'लैला मैं लैला' गाने पर आइटम नंबर भी परफॉर्म किया है.