पणजी: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 20 नवंबर को गोवा में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे. 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान 200 से ज्यादा फिल्मों को पर्दे पर दिखाया जाएगा.
एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र तलक ने बताया, “महोत्सव का उद्घाटन शाहरुख खान करेंगे.” हालांकि उद्घाटन से पहले ही महोत्सव पर विवाद के बादल छाये हुए हैं. इसमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय पैनोरमा खंड से दो फिल्मों ‘‘एस दुर्गा” और “न्यूड” को हटा लिए जाने के बाद निर्णायक समिति के प्रमुख और दो अन्य सदस्यों ने विरोध स्वरूप इस्तीफा दे दिया है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होने वाले इस उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी. तलक ने बताया कि ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म “बेयॉन्ड द क्लाउड्स” महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी.