'अगस्त क्रांति' ट्रेन में सफर कर 'रईस' को प्रमोट करेंगे सुपरस्टार शाहरुख खान
नई दिल्ली: शाहरुख खान पहली दफा ट्रेन का सफर करते हुए अपनी फिल्म 'रईस' को प्रमोट करेंगे. उनके साथ फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और निर्देशक राहुल ढोलकिया भी होंगे. शाहरुख आज 'अगस्त क्रांति' नामक ट्रेन में सवार होंगे, जो मुंम्बई सेंट्रल से शाम 5.40 मिनट पर रवाना होगी और कल सुबह यानी मंगलवार को सुबह 10.55 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. इस पूरे सफर के दौरान शाहरुख बीच के कुछ स्टेशनों पर लोकल मीडिया से बात भी करेंगे. मुंबई और दिल्ली स्टेशन समेत यह ट्रेन कुल 11 स्टेशनों का सफर करेगी. आपको बता दें कि 'रईस' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. नीचे जानें, शाहरुख खान के सफर का शेड्यूल और मीडिया प्लान... शाम 5.40 - मुम्बई सेंट्रल से रवानगी शाम 7.40 - वापी में ठहरेगी (नो प्लान) शाम 8.03 वलसाड में ठहरेगी (नो प्लान) शाम 8.50 सूरत में ठहरेगी (लोकल मीडिया) रात 9.28 भरुच में ठहरेगी (नो प्लान) रात 10.21 व़डोदरा में ठहरेगी (लोकल मीडिया) रात 2.18 रतलाम में ठहरेगी (लोकल मीडिया) सुबह 5.10 कोटा में ठहरेगी (लोकल मीडिया) सुबह 6.26 सवाई माधोपुर में ठहरेगी (नो प्लान) सुबह 9.00 मथुरा में ठहरेगी (लोकल मीडिया) सुबह 10.55 दिल्ली में सफर का अंत