Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. रिलीज से पहले शाहरुख खान 'पठान' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच वह शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गए. दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने 'पठान' का डायलॉग बोलकर समां दिया. एक्टर की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
शाहरुख ने 'पठान' के डायलॉग से लूट ली महफिल
इंटरनेशनल लीग टी20 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आए. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ में माइक थामे स्टेडियम में दिख रहे हैं. शाहरुख खान 'पठान' का डायलॉग बोलते हैं, 'पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाखे भी लाएगा'. ये डायलॉग सुनकर पब्लिक चीयर्स करने लगती है.
'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस
हाल ही में पठान फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी लॉन्च किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए. इसमें जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जो भारत पर आतंकी हमला करने की साजिश रचता है. शाहरुख खान पठान का किरदार निभा रहे हैं, जिसे जॉन को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, दीपिका पादुकोण भी इस मिशन का हिस्सा हैं.
शाहरुख खान की फिल्में
बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहले वह वॉर (War) जैसी ब्लॉकबस्टर का डायरेक्शन कर चुके हैं. इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था. 'पठान' के बाद शाहरुख खान की दो और फिल्में रिलीज होंगी, जिनके नाम 'डंकी' और 'जवान' है. ये दोनों फिल्में साल 2023 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
यह भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी का चैक देख परिवार भी रह गया था हैरान, पहली बार में ही मिल गए थे इतने लाख