श्रीदेवी की याद में छलका शाहरुख खान का दर्द, कहा- एक नए जीवन की ओर बढ़ीं
श्रीदेवी के निधन से दुखी बॉलीवुड के किंग खान ने भी फिर से श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.
![श्रीदेवी की याद में छलका शाहरुख खान का दर्द, कहा- एक नए जीवन की ओर बढ़ीं shah rukh khan tweet in the memories of late sridevi श्रीदेवी की याद में छलका शाहरुख खान का दर्द, कहा- एक नए जीवन की ओर बढ़ीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/01121049/sri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने के लिए कल पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे और पूरे परिवार को सांत्वना दी थी. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का बुद्धवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. ऐसे में फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे में है. हर छोटा बड़ा कलाकार श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
ऐसे में श्रीदेवी के निधन से दुखी बॉलीवुड के किंग खान ने भी फिर से श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. शाहरुख खान ने बहुत ही खूबसूरती से अपनी बात कह दी है. शाहरुख ने लिखा, ''जो कुछ समय के लिए ही तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बना हो वो न सिर्फ तुम्हारा प्रेम और सुंदरता महसूस कर सकता है बल्कि जीवन के लिए तुम्हारा आभारी हो सकता है...मृत्यु के वक्त उस नए जीवन की ओर बढ़ना है ये बहुत ही आसान और खूबसूरत है, है ना..''.
How can one not just feel love & beauty & be grateful for a life that became a part of yours in some small way by making it prettier....isn’t it just easier to feel love & give towards that life, even in death...the comfort of appreciation and gratitude.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 28, 2018
शाहरुख खान की तरह उनके शब्द भी प्रशंसा करने योग्य है. मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली श्रीदेवी ने अपने 50 साल फिल्म जगत को दिए थे. तमिल, तेलुगू से लेकर बॉलीवुड तक श्रीदेवी ने हर इंडस्ट्री में अपने हुनर के बल पर तारीफें बटोरी हैं. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के दौरान बेहिसाब फैंस की भीड़ उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी.
Video: बोनी कपूर की जुबानी सुनिए श्रीदेवी से प्यार के इजहार की कहानी, घटाना पड़ा था इतना वजन
सभी ने नम आंखों से बॉलीवुड की चांदनी को विदाई दी. ऐसे में तमिल, तेलूगू, मलयालम और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक दिग्गज ने श्रीदेवी के अंतिम दर्शन किेए. आपको बता दें कि श्रीदेवी दुबई में बोनी कपूर के भांजे मेहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं.
श्रीदेवी की यादों को शब्दों में पिरोया, बोनी कपूर ने लिखा दिल को छू लेने वाला खत
जहां उनके साथ बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी गए थे. शादी के बाद बोनी कपूर और खुशी परिवार के साथ भारत आ गए थे जबकि श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)