Jawan के 'विलेन' के प्यार में पड़े शाहरुख खान, कहा- 'मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं'
Jawan Event: शाहरुख खान की जवान में विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आए हैं. विजय और शाहरुख के फिल्म में एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया है.
![Jawan के 'विलेन' के प्यार में पड़े शाहरुख खान, कहा- 'मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं' shah rukh khan vijay sethupathi bromance in jawan event SRK says i can propose you and we can get married Jawan के 'विलेन' के प्यार में पड़े शाहरुख खान, कहा- 'मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/7634b6a13b888e3e0da3c51da1e5a4991694865353008355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Sethupathi-SRK Bromance: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. ये फिल्म 9 दिन में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और वीकेंड पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.जवान की सक्सेस की खुशी में शुक्रवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जहां फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची थी. जवान की पूरी टीम ने ढेर सारी मस्ती की. साथ ही शाहरुख, दीपिका, विजय सेतुपति और डायरेक्टर एटली कुमार ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस इवेंट में शाहरुख और विजय का ब्रोमांस देखने को मिला.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय सेतुपति से जब फिल्म की सक्सेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने सबसे फिल्म रिलीज के पहले दिन चेन्नई से इतने प्यार की उम्मीद नहीं की थी. मुझे कई लोगों ने कॉल करके कहा कि उन्हें जवान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट नहीं मिल रही है. मुझे पता चला लोग एसआरके से इतना प्यार करते हैं. मेरे लिए ये सरप्राइज की बात नहीं थी. क्योंकि ये शाहरुख खान हैं और इनका नाम ही काफी है.
विजय ने की शाहरुख की तारीफ
विजय ने आगे कहा- हर कोई इन्हें इतना प्यार करता है. जिस तरह से ये बर्ताव करते हैं, लोगों को ट्रीट करते हैं. ये लोगों को सिर्फ प्यार देते हैं. अगर कहीं शाहरुख खान लिखा है तो आप जाकर हग कर लीजिए. ये भी काफी है. और आई लव यू सर.
शाहरुख ने किया रोमांस
विजय की बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा- आई लव यू मोर बैक सर. मुझे लगता है प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं सर. इस पर विजय ने जवाब दिया-इसमें कुछ भी गलत नहीं है सर.
जवान की बात करें तो फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आए हैं. उन्होंने काली का किरदार निभाया गया है जिसे बहुत पसंद किया गया है. विजय ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर सबको दीवाना बना लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)