Video: विराट-अनुष्का के साथ शाहरुख खान ने 'छैयां-छैयां' पर लगाए ठुमके, देखें डांस फ्लोर की मस्ती
शाहरुख खान ने इस नए नवेले कपल के साथ अपनी फिल्म 'दिल से' के मशहूर गाने 'छैयां-छैयां' पर डांस किया जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूट रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद मुंबई में हुई विराट-अनुष्का की रिसेप्शन में खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी ने जमकर मस्ती की ऐसे में भला डांस ना हो ये कैसे हो सकता है. ऐसे में सबसे ज्यादा विराट और अनुष्का के साथ डांस किया शाहरुख खान ने.
शाहरुख ने इस नए नवेले कपल के साथ अपनी फिल्म 'दिल से' के मशहूर गाने 'छैयां-छैयां' पर डांस किया. इस दौरान विराट-अनुष्का के साथ शाहरुख ने डांस फ्लोर पर काफी मस्ती भी की. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूट रहे हैं.
बात करें विराट और अनुष्का के रिसेप्शन आउटफिट्स की तो जहां ससुराल दिल्ली में हुर्ई रिसेप्शन में अनुष्का बनारसी साड़ी, मांग में सिंदूर, गजरा और बिंदी के लिपटी इंडियन लुक में नजर आई थीं वहीं विराट भी बंद गले की शेरवानी में शॉल संभालते दिखाई दिए थे. लेकिन इस बार मुंबई में हुई रिसेप्शन में विराट और अनुष्का ने इंडो वेस्टर्न लुक को तवजजो दी.
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद ये जोड़ी फिल्म 'जब तक है जान' में दिखाई दी थी. आखिरी बार शाहरुख और अनुष्का इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में धमाल मचाते नजर आए थे.
इतना ही नहीं जल्द ही शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी आनंद एल राय की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं. यहां देखिए शाहरुख, विराट और अनुष्का की तिड़गी की डांस फ्लोर पर मस्ती की वीडियोज:
Chaiya Chaiya Love ❤️ . @iamsrk @virat.kohli . 💕💕💕💕💕 . #srk #shahrukhkhan #viratkohli #anushkasharma #virushka #bollywood #cricket #bollywoodactress #india #katrinakaif #aliabhatt #deepikapadukone #priyankachopra #indianteam #love #warmth #happiness #care #instagood #instago #instagramers A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrkfangirl) on
SRK - Virat - Anushka set the Dance floor on Fire! ❤️❤️❤️😻😻😻 . @iamsrk @anushkasharma @virat.kohli . #srk #shahrukhkhan #viratkohli #anushkasharma #virushka #bollywood #cricket #bollywoodactress #india #katrinakaif #aliabhatt #deepikapadukone #priyankachopra #indianteam #love #warmth #happiness #care #instagood #instago #instagramers A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrkfangirl) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

