Shah Rukh Khan Vaishno Devi Temple: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. किंग खान 4 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. ‘पठान’ की रिलीज से पहले एक्टर को जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi) के दर्शन करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सामने आया है.


शाहरुख खान ने किए वैष्णो देवी के दर्शन


शाहरुख खान के फैन क्लब से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शाहरुख खान को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने ढेर सारे बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए हैं. इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर की हुडी में देखे गए. उन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था. सेलिब्रिटी होने के बावजूद उन्होंने पैदल ही मंदिर की यात्रा की. किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को एक्टर का ये अंदाज पसंद आ रहा है.






मक्का में शाहरुख ने किया था उमराह


वैष्णो देवी से पहले शाहरुख खान मक्का भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने उमराह किया था. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस दौरान एक्टर को व्हाइट कपड़े और मास्क लगाए हुए देखा गया था. वह यहां भी अपने गार्ड्स से घिरे हुए थे.






पठान की रिलीज डेट


शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी लीड रोल में हैं. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.






शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में


‘पठान’ के अलावा शाहरुख खान कई और फिल्मों में दिखाई देंगे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी है. इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Karan Johar के बच्चे हैं फैशनेबल, वीडियो में देखें यश और रूही जौहर का ये क्यूट अंदाज