Shah Rukh Khan Absent From Baba Siddique Funeral: बीते शनिवार को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत को हिलाकर रख दिया. बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड सितारों से भी अच्छा रिश्ता था. वे अक्सर ईद पर इफ्तार पार्टी में एंटरटेनमेंट जगत के तमाम सितारों को इनवाइट करते थे. वहीं बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. सलमान खान ने भी अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी थी. हालांकि शाहरुख खान दिवंगत नेता के जनाजे में नहीं पहुंचे थे. अब इसकी असल वजह सामने आ गई है.


बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचे थे शाहरुख खान
बाबा सिद्दीकी को अंतिम अलविदा कहने के लिए संजय दत्त, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, मनीष पॉल, पूजा भट्ट, जहीर इकबाल सहित तमाम सेलेब्स पहुंचे थे लेकिन दिवंगत नेता के जनाजे में शाहरुख खान शामिल नहीं हुए. दुख की इस घड़ी में किंग खान की गैरमौजूदगी सभी को खली. दरअसल शाहरुख खान भी बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी थे. ऐसे में शाहरुख खान का अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के लिए ना पहुंचने पर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुए शाहरुख खान?


 






सिद्दीकी के जनाजे में SRK के ना आने की सलमान खान है वजह? 
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान का बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल न होने का फैसला राजनीति या हत्या के मामले में शामिल होने से बचने के चलते था. न्यूज पोर्टल के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, ''शाहरुख खान राजनेता की हत्या के मामले से जुड़ना नहीं चाहते हैं. यह मामला सलमान खान से भी जुड़ा है और किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं! लॉरेंस बिश्नोई का सर्किट कैसे काम करता है, ये जानते हुए शाहरुख खान खुद का कोई नुकसान नहीं चाहते हैं, इसलिए, उन्होंने अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल न होकर पूरे मामले में 'गायब हो जाना' चुना था.”


बाबा सिद्दीकी की शाहरुख से दोस्ती
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को सुलझाने में बाबा सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी. एक समय करीबी दोस्त रहे बॉलीवुड के दो दिग्गजों के बीच कड़वाहट आ गई थी और वे करीब पांच साल तक एक-दूसरे से बचते रहे. हालांकि उनके झगड़े का सटीक कारण क्लियर नहीं है लेकिन अगर एक अभिनेता किसी कार्यक्रम में भाग लेता था, तो दूसरा उससे दूर हो जाता था. फिर सिद्दीकी ने फाइनली दोनों की दोस्ती कराई थी. 


 






शाहरुख खान और सलमान खान के बीच लंबे समय से चली आ रही अनबन आखिरकार 2013 में बाबा सिद्दीकी की फेमस इफ्तार पार्टी में खत्म हुई थी. जहां दोनों सुपरस्टार सार्वजनिक रूप से गले मिले और सुलह की. वो पल  जिसका बॉलीवुड फैंस  सपना देख रहे थे वो बाद में आइकॉनिक बन गया था. 


 


ये भी पढ़ें- एक फिल्म की 4 करोड़ फीस लेती है ये साउथ एक्ट्रेस, नेटवर्थ इतनी की जान लगेगा झटका