Sanjay Leela Bhansali की 'पद्मावत' में रणवीर सिंह नहीं शाहरुख खान होते खिलजी! दीपिका की वजह से नहीं हुई एंट्री
Padmaavat: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह की जगह शाहरुख खान नजर आने वाले थे. उन्हें खिलजी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था.
Shah Rukh Khan Approched By Padmavat: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों के सेट भव्य होते हैं. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कई फिल्में शामिल हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्में अक्सर विवादों का हिस्सा रहती हैं. इसमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर पद्मावत भी शामिल है. पद्मावत की शूटिंग से लेकर रिलीज तक बहुत बवाल कटा था. हालांकि बाद में ये फिल्म हिट साबित हुई थी. पर क्या आपको पता है फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आ सकते थे. अगर संजय लीला भंसाली उनकी एक शर्त मान लेते.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. दरअसल रणवीर सिंह को खिलजी के किरदार के लिए फाइनल नहीं किया गया था. उन्होंने भई फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया था. जिसके बाद संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के पास इस किरदार के लिए गए थे.
शाहरुख ने इस वजह से किया मना
संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के घर खिलजी के किरदार के लिए गए थे. शाहरुख इस किरदार को निभाने के लिए तैयार भी हो गए थे लेकिन इसके साथ उन्होंने एक शर्त भी रखी थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म का टाइटल बदला जाए क्योंकि उनके फैंस वो फिल्म नहीं देखना चाहेंगे जो एक्ट्रेस के नाम पर हो.
दीपिका की वजह से नहीं हुए शामिल
शाहरुख खान की शर्त के बाद दीपिका पादुकोण ने कह दिया था कि अगर टाइटल बदला जाएगा तो वह प्रोजेक्ट छोड़ देंगी. इस समय संजय लीला भंसाली दुविधा में फंस गए थे. वहीं उस समय रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली को बचा लिया और उन्होंने फिल्म में वापसी कर ली.
पद्मावत की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका और रणवीर के साथ शाहिद कपूर भी नजर आए थे. फिल्म काफी विवाद के बाद भी हिट साबित हुई थी.