15 हजार का डस्टबिन, लाखों का टेबल लैंप बेच ट्रोल हुईं Gauri Khan, प्रोडक्ट्स की कीमत ने लोगों के उड़ाए होश
Gauri Khan: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान उनकी कंपनी द्वारा अवेलेबल कराए जा रहे होम प्रोडक्ट्स की कीमतों के लिए ट्रोल हो रही हैं. गौरी डिजाइन्स पर एक डस्टबिन की कीमत ही 15 हजार से ज्यादा है.
Gauri Khan Trolled: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कई ए-लिस्टर स्टार्स के आशियानों को सजाया है. गौरी बांद्रा में एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट, गोवा में एक होटल और दिल्ली में एक लग्जरी बार जैसी जगहों पर भी अपने स्किल को दिखा चुकी हैं. गौरी खान ने अब अपनी प्रीमियर लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड ‘गौरी खान डिज़ाइन्स’ के साथ ई-कॉमर्स स्पेस में भी एंट्री की है ताकि हाई-एंड ऑफिस और हाउस प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज ऑफर की जा सके.
गौरी खान के प्रोडक्ट्स की कीमत उड़ा रही होश
बता दें कि गौरी खान अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए लग्जरी फर्नीचर से लेकर पिलो कवर तक सब कुछ अवेलेबल करा रही हैं ताकि स्पेस को फैंसी और हाई-एंड बनाया जा सके. ये डिज़ाइन धीरे-धीरे सभी के पसंदीदा होते जा रहे हैं, लेकिन इनकी कीमतों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. खासकर मिडिल क्लास और अपर- मिडिल क्लास प्रोडक्ट्स के प्राइस डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे हैं.
2022 में लॉन्च की थी लग्जरी प्रोडक्ट्स की रेंज
गौरी खान ने साल 2022 में अपनी कंपनी ‘गौरी खान डिजाइन्स’ के लग्जरी प्रोडक्ट्स की रेंज लॉन्च करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट टाटा क्लिक लग्जरी के साथ हाथ मिलाया था. उन्होंने अगस्त 2017 में लग्जरी डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन लॉन्च करने के लिए इस कंपनी की शुरुआत की थी. यहां होटल और कैफे से लेकर होम फर्निशिंग तक सब कुछ मिलता है.
View this post on Instagram
गोरी डिजाइन्स के दो प्रोडक्ट को यूजर्स कर रहे ट्रोल
वहीं न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में गौरी खान डिजाइन्स से लिस्टेड दो आइटम्स को यूजर्स ने ट्रोल किया. एक डस्टबिन और शेल टेबल लैंप को काफी ट्रोल किया गया. कंपनी को 15 हजार 340 रुपये का डस्टबिन बेचने पर इंटरनेट यूजर्स ने ट्रोल किया था. ट्रोलर्स ने दावा किया था कि इसका डिजाइन काफी बेसिक है. एक यूजर ने गौरी खान डिजाइन्स के डिजाइनर्स का यह कहकर मजाक उड़ाया कि आर्मी कैंटीन के प्रोडक्ट्स बेहतर होते हैं. गौरी खान डिज़ाइन्स के 1,59,300 रुपये मूल्य के एक व्हाइट शेल टेबल लैंप ने भी इंटरनेट यूजर्स को नाराज कर दिया. इतनी ज्यादा कीमत वाले लैंप को बेचने के लिए ट्रोल्स ने बिजनेस का मजाक उड़ाया.
बता दें कि गौरी खान के डिजाइन में अवेलेबल एक बेडशीट की कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा है. वहीं कार्पेट की कीमत एक लाख से ऊपर है. एक सर्विंग ट्रे की कीमत भी करीब 16,000 रुपये है. कई यूजर्स इन कीमतों को पचा नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra को Citadel में मेल एक्टर के बराबर मिली फीस, एक्ट्रेस बोलीं- 22 साल के करियर में पहली बार...