Gauri Khan Latest Pics: स्किन कलर को लेकर ट्रोल हुईं गौरी खान, नेटिजंस ने फिल्टर फोटो शेयर कर खोली पोल
Gauri Khan Trolled: सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लेटेस्ट तस्वीर में अपने स्कीन कलर की वजह से गौरी नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.
![Gauri Khan Latest Pics: स्किन कलर को लेकर ट्रोल हुईं गौरी खान, नेटिजंस ने फिल्टर फोटो शेयर कर खोली पोल Shah Rukh Khan wife Gauri Khan brutally trolled for skin color latest pics Gauri Khan Latest Pics: स्किन कलर को लेकर ट्रोल हुईं गौरी खान, नेटिजंस ने फिल्टर फोटो शेयर कर खोली पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/492d93618f2e242d7e70fb8ca063dc7f1676801923368453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauri Khan Trolled Latets Pics: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. या फिर ये मान लीजिए की गौरी खान की पहचान किसी बी टाउन एक्ट्रेस से कम नहीं है. आए दिन किसी न किसी वजह से गौरी खान (Gauri Khan) का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. लेकिन मौजूदा समय में शाहरुख की लेडी लव गौरी खान को उनके स्किन कलर की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसकी सच्चाई ट्रोर्ल्स गौरी के एडटिंग फोटो के जरिए बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं गौरी खान
बॉलीवुज के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने बीते 21 जनवरी को दुबई के नए अल्ट्रा लग्जरी होटल अटलांटिस द रॉयल के ग्रैंड रिवील वीकेंड में शिरकत की थी. इस मौके की खास तस्वीरों को गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था. ऐसे में अब लगभग एक महीने के बाद नेटिजंस ने गौरी खान को इन फोटो को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल एक आलोचक ने गौरी खान की इस तस्वीर से साथ एडिटिंग फोटो शेयर कर ये दावा किया है कि गौरी की असली फोटो में उनकी स्किन का कलर काफी सांवला है, जिसे गौरी खान ने फिल्टर यूज कर के अपलोड किया है.
साथ ही इस ट्रोर्ल्स का कहना है कि आखिर सेलेब्स इस तरह की हरकत कैसे कर लेते हैं. फोटो में फिल्टर के जरिए स्किन कलर को फेयर करने की वजह से गौरी खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले भी गौरी खान हुईं ट्रोल
ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लेडी लव गौरी खान अपने स्किन कलर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं हैं. इससे पहले भी इसी कारण से गौरी खान (Gauri Khan) नेटिजंस के निशाने पर आई हैं और उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)