Shah Rukh Khan Will Shoot For Tiger 3: शाहरुख खान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' से खूब चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और इसमें सलमान खान के कैमियो की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में सलमान खान ने शाहरुख खान एक मिशन में उनकी मदद के लिए भी बुलाया है. ऐसे में फैंस को इसी बात का इंताजर है कि दोबारा ये जोड़ी बड़े पर्दे पर कब दिखेगी.


शाहरुख जल्द करेंगे शूटिंग


हमने देखा कि टाइगर ने 'पठान' को बचा लिया और अब सलमान खान की एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में 'टाइगर' की मदद करने की बारी पठान की है. शाहरुख खान को अभी 'टाइगर 3' की शूटिंग करनी है क्योंकि अभिनेता को सलमान के साथ शूटिंग करने का समय नहीं मिला है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, "शाहरुख फरवरी या मार्च में सलमान खान के साथ अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे."


शाहरुख खान का लुक बना चैलेंज


इस सिक्वेंस की शूटिंग में एक समस्या ये भी है कि अब शाहरुख अपने 'पठान' जोन से बाहर निकल गए हैं. ऐसे में स्क्रीन पर वही लुक क्रिएट करना एक चैलेंज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ एक्शन सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान के लिए एक विशेष विग बनाया गया है. शाहरुख और सलमान खान करीब छह महीने से 'टाइगर 3' के सीक्वेंस के लिए डेट तय करने की कोशिश कर रहे हैं.


दोनों कलाकार अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' में व्यस्त हैं, जो इस साल अप्रैल में ईद के दौरान स्क्रीन पर आने वाली है. जबकि शाहरुख खान एटली की फिल्म 'जवान' और राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' में व्यस्त हैं. 


यह भी पढ़ें- Pathaan में Shah Rukh Khan और Salman Khan के सीन के डायलॉग्स लिखना था मुश्किल, राइटर ने बताया कैसे किया बैलेंस