Suhana Khan के बर्थडे पर Shah Rukh Khan ने शेयर किया अपनी लाडली का क्यूट वीडियो, लिखा– ‘आज खुशियां पाने का दिन है’
Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज 23 साल की हो गई हैं.इस मौके पर शाहरुख ने अपनी बेटी के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है.
Shah Rukh Khan Wishes Suhana Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज यानिए 22 मई को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुहाना के इस स्पेशल डे पर ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश करने में लगे हुए है. वहीं अब उनके डैड यानि शाहरुख ने अपनी लाडली के बर्थडे पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.
सुहाना के बर्थडे पर शाहरुख ने शेयर किया वीडियो
शाहरुख खान ने सुहाना का ये खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर शेयर किया है. ये सुहाना का एक बूमरैंग वीडियो है. जिसमें वो ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस पहने काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो में स्केटिंग करते हुए दिखाई दी हैं. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा - "आज अपनी खुशियां पाने का दिन है..लव यू बेबी." शाहरुख के शेयर किए गए इस वीडियो में सुहाना एकदम बेबी डॉल लग रही हैं.
View this post on Instagram
सुहाना ने वीडियो पर किया क्यूट कमेंट
वहीं जैसे ही शाहरुख ने ये पोस्ट शेयर की सुहाना ने बिना टाइम खराब किए अपने डैड की पोस्ट का रिप्लाई भी कर दिया है. अपने इस क्यूट से वीडियो पर कमेंट करते हुए सुहाना ने लिखा - "हेहे... लव यू मोस्ट. शाहरुख के अलावा उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर सुहाना की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं इससे पहले सुहाना की बीएफएफ शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने उनका इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया था.
इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना
बता दें कि सुहाना बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी भी डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इसके अलाना सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें-