Shah Rukh Khan Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी को इस खास दिन पर हर कोई बधाई दे रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पीएम मोदी को खास अंदाज में बधाई दी है. शाहरुख खान का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी से छुट्टी लेकर बर्थडे एंजॉय करने के लिए कहा है.


शाहरुख खान ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया- 'हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो. एक दिन की छुट्टी लीजिए और अपने जन्मदिन का आनंद लें, सर. जन्मदिन की शुभकामनाएं.'






कंगना रनौत ने की तारीफ
शाहरुख खान, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. कंगना ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या ही अविश्वसनीय यात्रा है. हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं,लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं. आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं... आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए.'


पीएम मोदी ने अपने बर्थडे के मौके पर नामीबिया से भारत आए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीते अब भारत में दोबारा से बसने के लिए तैयार हैं. चीतों को पार्क में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने एक संबोधन किया. 


ये भी पढ़ें: KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये?


पैचअप के बाद पत्नी Charu Asopa के लिए ये खास काम करना चाहते हैं Rajeev Sen, एक्टर ने खुद किया खुलासा